Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

चांडिल डैम शीशमहल में योग कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित , Yoga workers conference organized at Chandil Dam Sheeshmahal,


चांडिल। भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति एवं महिला पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में चांडिल डैम के तलहटी पर स्थित एमपी थियेटर में सरायकेला खरसवां जिला स्तरीय योग कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कमलों गया। समारोह का संचालन भारत स्वाभिमान के सरायकेला खरसवां जिला प्रभारी डा. बंक बिहारी महतो ने किया। 




कार्यकर्त्ता सम्मेलन में उपस्थित योग साधक साधिकाओं को संबोधित करते हुए भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी राम जीवन पांडे ने योग को परिभाषित करते हुए कहा कि  नियमित योग अभ्यास स्वस्थ जीवन जीने का एक महत्वपूर्ण निशुल्क कला है। उन्होंने कहा कि प्राणायाम द्वारा कोरोना को भी ठीक किया जा सकता है। अब योग विज्ञान के प्रशिक्षण से रोजगार का साधन और सामाजिक सम्मान भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अनेक मनीषियो और अन्य उपासको की दृष्टि से जीव और परमात्मा का मिलन ही योग बताया गया है। अतः युजिम् योगे धातु से योग शब्द निष्पन्न माना जाता है, परन्तु महर्षि पतंजलि ने समाधि अर्थ में योग षब्द का प्रयोग किया है। 


योग तो वैदिक परंपरा से लेकर आज तक चला आ रहा है। गीता में भगवान कृष्ण अनेक प्रकार के योगों का ज्ञान अर्जुन को प्रदान करते है और उनमें से सांख्य दर्शन तथा योग दर्शन को प्रमुख बताते हुए योग की महत्ता का प्रतिपादन करते है। इस दौरान योग भवन बांदू से योग विज्ञान में डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया। योग साधक साधिकाओं ने विभिन्न प्रकार के आसन की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी राम जीवन पांडे, सह राज्य प्रभारी रास बिहारी जी, किसान पंचायत प्रभारी कर्म कुइरि, सोशल मीडिया प्रभारी सतीश जी, पूर्वी सिंहभूम जिला प्रभारी अजय झा, सरायकेला खरसावां जिला पतंजलि जय समिति प्रभारी नील रतन खां, जिला किसान पंचायत प्रभारी अविनाश महतो, योग विस्तारक प्रभारी आलोक कुमार आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template