गुवा। सेल की किरीबुरु प्रबंधन द्वारा टाउनशिप स्थित सेलकर्मियों के आवासों व बस्तियों में कुछ दिनों से दूषित पेयजल आपूर्ति किया जा रहा है। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। उल्लेखनीय है कि किरीबुरु प्रबंधन अपने आवासीय क्षेत्र के लोगों को प्रतिदिन डालमिया फिल्टर प्लांट से पेयजल आपूर्ति करती है। लेकिन पिछले लगभग डेढ़-दो माह से पानी आपूर्ति के दौरान प्रथम पांच मिनट तक गंदा एवं कचड़ा युक्त पानी नल से आता है। धीरे-धीरे पानी साफ आना प्रारम्भ होता है।
इसकी मुख्य वहज लोगों द्वारा बताई जा रही है कि टाउनशिप में बिछाई गई पानी पाइप लाइन 50-60 साल पुरानी है। इस पाइप लाइन से सैकड़ों स्थानों पर गलत तरीके से छेद कर पानी का अवैध कनेक्शन लिया गया है। अवैध कनेक्शन वाले स्थानों से अथवा पुराना पाइप कहीं फटा होगा जहां से मिट्टी, कचरा आदि प्रवेश कर रहा है। इसी कारण सप्लाई के दौरान यह कचरा पूरे पानी को दूषित कर लोगों के घरों में पहुंच रहा है।
यह दूषित पानी पीकर लोग बीमार पड़ सकते हैं। लोगों का कहना है कि सिविल विभाग इस समस्या का समाधान करे क्योंकि यह हजारों सेलकर्मियों व लोगों की स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ा मामला है। पानी पाइप लाइन में कचरा कहां से प्रवेश कर रहा है उसे बंद करे या फिर बड़ा मामला है तो पूरे टाउनशिप में नया पाइप लाइन बिछाये।
No comments:
Post a Comment