Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को पराजित कर फ्रेंडस क्लब चाईबासा क्वार्टर फाईनल में, Friends Club Chaibasa advances to quarter finals by defeating Jagannathpur Cricket Club.


चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे आठवीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच मे फ्रेंड्स क्लब चाईबासा ने जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को 20 रनों से पराजित कर क्वार्टर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंडस क्लब चाईबासा की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में पाँच विकेट खोकर 159 रन बनाए। आउटफील्ड गीला होने की वजह से मैच बिलंब से शुरू हुआ और दोनों अंपायरों ने ओवर में कटौती करते हुए 25-25 ओवरों का मैच कराने का निर्णय लिया। 


फ्रेंडस क्लब चाईबासा की ओर से अमरदीप दास ने दो चौकों एवं दो छक्कों की मदद से 45, चंदन कुमार गोप ने एक चौका एवं चार छक्कों की सहायता से 40 तथा सुभाष जोंको ने छः चौकों एवं एक छक्का की मदद से 31 रन बनाए जबकि कार्तिकेय पाठक ने 15 रनों का योगदान दिया। जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की ओर से मेराजुल इस्लाम ने दो तथा साहिल, सर्वेश अंसारी एवं सदान आलम ने एक-एक विकेट हासिल किए। 


जीत के लिए निर्धारित 25 ओवर में 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 22.2 ओवर में 139 रन बनाकर आल आउट हो गई और 20 रनों के अंतर से मैच गंवा बैठी। उद्घाटक बल्लेबाज निर्भय चौरसिया ने पाँच चौकों एवं दो छक्कों की सहायता से सर्वाधिक 42 रन बनाए, जबकि दूसरे उद्घाटक बल्लेबाज उमर मुख्तार ने चार चौकों एवं एक छक्का की सहायता से 28 रनों का योगदान दिया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए आठ ओवर में 72 रनों की मजबूत साझेदारी निभाकर टीम को ठोस शुरुआत दी, परन्तु बाद के बल्लेबाजों की असफलता ने टीम की लुटिया डुबो दी। 


बाद के बल्लेबाजों में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जहीर खान ने एक चौका एवं दो छक्कों की मदद से 24  रन बनाकर कुछ प्रयास जरुर किया पर वह नाकाफी साबित हुआ। अंकित शर्मा ने भी 19 रन बनाए। फ्रेंडस क्लब की ओर से अॉफ ब्रेक गेंदबाज अखिलेश यादव ने 30 रन देकर तीन विकेट, कार्तिकेय पाठक ने 22 रन देकर तीन विकेट तथा वामहस्त स्पिनर अभय मिश्रा ने 20 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template