Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

जय श्री राम..... जय श्री राम का उद्घोष के साथ निकला कलश शोभा यात्रा निकाली गई, पूरे रास्ते जमकर झूमे भक्त, सुरक्षा कथा पुख्ता इंतजाम, Jai Shri Ram… Kalash came out with the slogan of Jai Shri Ram, Shobha Yatra was taken out, devotees danced enthusiastically all the way, security arrangements were made in full swing.


चक्रधरपुर। 22 जनवरी को 2024 को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के पावन उपलक्ष्य में रेल नगरी चक्रधरपुर के पोर्टर खोली स्थित श्री काली मंदिर ट्रस्ट समिति के तत्वावधान में रविवार को एक विशाल कलश शोभा यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा का शुभारंभ जय श्री राम..... जय श्री राम का उद्घोष के साथ निकला गया। शोभा यात्रा में रेल नगरी चक्रधरपुर के पोर्टर खोली स्थिति श्री काली मंदिर से भगवान श्री राम का भगवा रंग के झंडे और भगवा पगड़ी पहने भक्त चल रहे थे। उनके पीछे डीजे के धुन पर झाल मंजिरा बजाते हुए जय श्री राम.... जय श्री राम, भारत के बच्चा बच्चा .... बोलेंगें जय श्री राम बोलेंगें आदि गाने का धुन पर और जय श्री राम का का नारा लगाते हुए नाचते झूमते महिलाएं पुरुष अबीर गुलाल उड़ाते चल रहे थे।


उसके पीछे महिला पुरुष भगवा वस्त्र धारण किए महिला पुरुष मोटरसाइकिल पर चल रहे थे। जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। उसके पीछे पीछे एक वाहन पर प्रभु राम का तस्वीर रखा हुआ था। उसमें पीछे तरफ भगवान राम, माता सीता, भाई लक्ष्मण ,पवन पुत्र हनुमान का रूप दिया गया था। रथ को फूल से सजाया गया था। शोभा यात्रा रेल नगरी चक्रधरपुर के पोर्टर खोली स्थिति श्री काली मंदिर श्री राणी सती  मंदिर, चांदमारी, संतोषी मंदिर, बाटा रोड होते हुए पवन चौक पहुंचा।


जहां जमकर श्री राम के गीत पर लोगों ने झूमते रहे थे। इस दौरान जमकर आतिशबाजी किया गया। इसके बाद भगत सिंह चौक होते हुए चक्रधरपुर थाना के समीप मुक्तिनाथ महादेव घाट स्थित संजय नदी घाट पहुंचे। जहां विधिवत कलश में संकल्प लेकर जल भर गया। इसके बाद वापस  थाना रोड होते हुए रांची चाईबासा मुख्य मार्ग पर पहुंच कर पवन चौक, गुरुद्वारा रोड़, पोर्टर खोली होते हुए वापस श्री काली मंदिर पहुंच कर समापन किया गया। शोभा यात्रा भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया था। इस अवसर पर समाज के हर वर्ग के लोग उपस्थित थे। शोभा यात्रा का निगरानी करने के लिए ट्रेनिंग आईपीएस अमित आनंद, एलआरडीसी केके मुंडू, चक्रधरपुर प्रभारी डीएसपी दिलीप खालको, चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार शाहिद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। बता दे के 22 जनवरी को पोर्टर खोली श्री काली मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template