चक्रधरपुर। आदिवासी हो समाज महासभा,कला -संस्कृति भवन हरिगुटू,चाईबासा में महासभा परिवार के तीनों ईकाईयों की ओर से कराटे में कास्य पदक विजेता जय प्रकाश बिरूली को संयुक्त रूप से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। जिन्होंने भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम जापान कराटे शुडोकन साऊथ एशिया कराटे चैम्पियनशिप मे पुरुष सीनियर वर्ग के 65kg अन्डर 18+ कुमिते मे कांस्य पदक जीतकर आया है। यह प्रतियोगिता 6-7 जनवरी 2024 को नयी दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम मे आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता मे लगभग 375 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
श्री बिरूली आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा के सदस्य तथा महासभा का आजीवन सदस्य के रूप में सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते आ रहे हैं। जय प्रकाश बिरूली ने उक्त प्रतियोगिता मे कांस्य पदक जीतकर पुनः इंडिया टीम में जगह पक्का कर लिया है। 25 -31 जून 2024 को ओसलो नर्वे देश में आयोजित वर्ल्ड लेवल कराटे शुडोकन चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। उनके इस सफलता के प्रति महासभा परिवार के लोगों ने इनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर आदिवासी हो समाज महासभा,आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा,आदिवासी हो समाज सेवानिवृत संगठन के पदाधिकारीगण और तुरतुंग अर्चर ट्रेनिंग सेंटर के खिलाड़ी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment