Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विकास होता है. उन्हें भविष्य में प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलता है : मधुकर कुमार, Intellectual ability develops in children. They get an opportunity to showcase their talent in future: Madhukar Kumar,


चक्रधरपुर। बच्चों में विज्ञान के प्रति तकनीकी सोच का विकास करना ही विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य है। इससे छात्रों में बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। उक्त बातें चक्रधरपुर अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी मधुकर कुमार ने कहीं। श्री मधुकर बुधवार को चक्रधरपुर प्रखंड के चैनपुर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चे भविष्य के जिम्मेवार नागरिक हैं। इनकी क्षमता के बदौलत ही देश का नाम रोशन होगा। 




मौके पर विशिष्ट अतिथि  क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से वैज्ञानिक चेतना व प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। देश के विकास के लिए विज्ञान व तकनीक का विकास आवश्यक है। इससे पहले मुख्य अतिथि अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी मधुकर कुमार एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे। 


विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 165 मॉडल की प्रदर्शनी : जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 165 मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई. छात्र-छात्राओं ने स्वनिर्मित प्रदर्शो का स्टॉल लगाकर प्रदर्शन किया। इसमें राख से बिजली बनाने, सोलर कूकर, सौर ऊर्जा, पाचन तंत्र, विद्युतधारा आदि को दिखलाया गया। अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी मधुकर कुमार एवं क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम ने स्टॉलों पर जाकर इनका निरीक्षण किया व जानकारी ली. 22 सदस्यीय ज्यूरी टॉप प्रदर्शो का चयन किया। इसे राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भेजा जाएगा। 

विजेता छात्राओं का नाम : जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 11-12 विज्ञान विषय में आयरिन सलीम, राविया खातून प्राथम, मितिशा अल्डा, प्रियांशी आल्डा द्वितीय, मोनाजहां अरशद, अरिशा आदलिब तृतीय, सामाजिक विज्ञान में सोनी बोयपाई, पूर्णिमा लोहार प्रथम, नवोदित कुमारी, रिया गुप्ता द्वितीय, मनीषा हेम्ब्रम, कृष्णा कुम्हार तृतीय, कक्षा 9 से 10 वर्ग में समाजिक विज्ञान में साना प्रवीण, संध्या रानी प्राथम कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय नोवामुंडी, रशमिता कुमारी, निशा महतो द्वितीय मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय चक्रधरपुर, सीमा साहु, गोल्डी कुमारी तृतीय जेबीएबी आनंदपुर, विज्ञज्ञन में अलिशा इकबाल प्राथम प्लस टू जगन्नाथपुर, कृष्णा कुमार वर्णवाल, गौरव कुमार द्वितीय केएबी मौंजोडिम्बा, भारती पानी, सैनी ठाकुर तृतीय पीएबीएम हाई स्कुल नोवामुंडी, कक्षा 6 से आठ वर्ग में विज्ञान में सैनी कुजूर, लिजा प्रधान प्रथम आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव, माधव सरदार, माटा सिंकु द्वितीय उत्क्रमित हाई स्कूल उलीहातु, पिंकी महतो, राधेश हेम्ब्रम तृतीय कस्तुरबा गांधी कुमारडुंगी, सामाजिक विज्ञान में प्रमिता कुमारी, सरस्वती कुमारी प्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय चाईबासा, अर्चना बोदरा, श्रुति गुंदुवा द्वितीय कारमेल बालिका मध्य विद्यालय चक्रधरपुर तथा कुंती बांकिरा, सुकन्या बारिक तृतीय कस्तुरबा गांधी मंझारी।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template