गुवा। झारखंड ड्राइवर महासंघ ने हाट गमहरिया के कासिम बाजार चौक में केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा देश में काला कानून लागू करने को लेकर झारखंड ड्राइवर महासंघ ने सोमवार को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक धरना दिया। इस धरना प्रदर्शन में तकरीबन झारखंड ड्राइवर महासंघ के बैनर तले 100 की संख्या में वाहन चालकों ने इनका समर्थन करते हुए गृह मंत्री द्वारा लागू किया गया काला कानून को वापस लेने की मांग की गई।
साथ ही इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए झारखंड ड्राइवर महासंघ के अध्यक्ष गुलशन कारजी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा देश में काला कानून बनाया है वह पूरे देश के ड्राइवर के खिलाफ है। साथ ही प्रदर्शन के दौरान लोगों ने नारा लगाते हुए कहा कि बहुत हुआ ड्राइवरों पर अत्याचार, अब तो करो कुछ अच्छा विचार। यह काला कानून नहीं फांसी का फंदा है। सरकार ने जो एक्सीडेंट होने पर ड्राइवर को 10 साल की सजा और 7 लाख जुर्माना कानून लाई है इसे वापस लिया जाए।
प्रदर्शन करने वालों में महेश बिरुवा, संजय हेंब्रम,रेंसों खण्डाईत, अनिल चातोम्बा, प्रताप बिरुवा, सुधीर प्रधान, विक्रम गागराई, गुलशन पूर्ति, सोमनाथ कारजी शाहिद काफी संख्या में चालक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment