Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

झामुमो गुवा पूर्वी पंचायत के अध्यक्ष बने विश्वकेशन महापात्रों व पश्चिमी पंचायत के अध्यक्ष विनय पूर्ति, Vishwakeshan Mahapatra became the president of JMM Guva East Panchayat and Vinay Purti became the president of Western Panchayat.


गुवा। झारखंड मुक्ति मोर्चा की आज मंगलवार को सरना स्थल में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता वृंदावन गोप ने जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन के दिशा निर्देशन में नई कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से झामुमो गुवा पूर्वी पंचायत के अध्यक्ष विश्वकेशन महापात्रो को बनाया गया। वहीं झामुमो पश्चिमी पंचायत के अध्यक्ष विनय पूर्ति को बनाया गया। इस दौरान विश्वकेशन महापात्रो अध्यक्ष बनने पर उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव भारी मतों से विजय होगी। 




साथ ही झामुमो पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो बेरोजगारों को रोजगार दिला सकती है। इस दौरान झामुमो के सक्रिय नेता वृंदावन गोप ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गरीबों के लिए अबुवा आवास योजना चला रही है। इस योजना के तहत गरीबों को रहने के लिए घर बनाया जा रहा है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा के माध्यम से झारखंड सरकार ने गरीबों के लिए विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारकर लोगों के घर-घर तक योजनाएं पहुंचा रही है तथा इसका लाभ दे रही है। 


इस दौरान इस बैठक में बलदेव दास, विश्वकेशन महापात्रों,शामा कुमार महतो, दासों तिरिया, लखीराम लोहार, हरिपदो दास, मुरली दास,सरयु दास, प्रेमजीत सिंह, पद्मलोचन तांती, मंगल लकड़ा, मुरली राउत, गणेश मोदी,राम सिंह,सत्यनन्द पान,मारकस हेरेंज,आलोक डोडका सहित अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template