पटमदा। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जमशेदपुर,बोड़ाम और पटमदा प्रखंड के सभी मंदिरों में पूजा पाठ और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया। सांसद आदर्श ग्राम बांगुडदा में समाजसेवी सुदीप महतो और उनकी धर्मपत्नी सोमा महतो के द्वारा एक सौ आठ दीप जलाकर श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूजा अर्चना के साथ पाला कीर्तन करवाया गया।
वहीं देवघर पंचायत के डांगा गौड़ बस्ती हरि मंदिर में अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सानंद प्रधान के उपस्थिति में पूजा अर्चना एवं अष्ठम प्रहर कीर्तन का आयोजन एवं भोग का वितरण किया गया। वहीं बांगुडदा हनुमान मंदिर में दीपक कुमार गोराई के नेतृत्व में खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया। इधर लावा गांव में ग्राम प्रधान बृंदावन दास के नेतृत्व में ग्यारह हजार दीपक राधा कृष्ण मंदिर में जलाया गया। इधर बड़ा सुसनी में बजरंग बलि कमेटी द्वारा रामनाम महामंत्र संकीर्तन, माचा, बिडरा, बोड़ाम सहित सैकड़ों गांवों में लाखो दीप जलाए गए।
No comments:
Post a Comment