चक्रधरपुर। मकर संक्रांति के अवसर पर शहर के पोटका में यंग बॉयज स्टार पोटका के सौजन्य से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को शुभारंभ बुधवार को किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल 18 जनवरी गुरुवार को होगा। इस प्रतियोगिता में तैराकी प्रतियोगिता आकर्षक आकर्षण का केंद्र रहता है। जिसे देखने को पोटका तालाब में भारी भीड़ उमड़ती है।
बुधवार को बड़ी और छोटी लड़कियों का दौड़, चम्मच रेस, मेंढ़क दौड़, तीन पैरों की दौड़, बैलुन फोड़, बिस्कुट रेस, सुई धागा आदि स्पर्धा की गई। जिसका फाइनल गुरुवार को होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सिकंदर जामुदा, लालजी प्रसाद, अर्जुन गोप, केदार गोप, रोहन गोप, त्रिलोचन महतो, सानी गोप, रोहित गोप, राजेश बाजरा, श्याम बाजरा, राजेश बाजरा, रॉकी बोदरा आदि का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment