Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव, भव्य लंगर का आयोजन, Prakash Utsav of the tenth Sikh Guru Gobind Singh Ji, grand langar organized,


 चक्रधरपुर। सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी का 357वां प्रकाशोत्सव बुधवार को चक्रधरपुर गुरुद्वारा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा में विशेष अरदास के साथ शब्द कीर्तन का आयोजन हुआ। बता दें कि पिछले 48 घंटों से चले आ रहा अखंड पाठ का विधिवत समापन हुआ। जिसके बाद ज्ञानी गुरुप्रीत सिंह जी द्वारा शब्द कीर्तन तथा अरदास किया गया।


इस अवसर पर शब्द कीर्तन सुनने को काफी संख्या में सिख समुदाय की महिला एवं पुरुष गुरुद्वारा पहुंचे थे। गुरुद्वारा में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।  दोपहर में गुरुद्वारा परिसर में भव्य लंगर का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों लोगों ने लंगर का चखा। गुरुद्वारा कमेटी के रिंकी छाबड़ा ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह की प्रकाश उत्सव के अवसर पर चक्रधरपुर में पांच प्रभात फेरी निकाली गई। जिसकी सेवा अमरजीत सिंह, अजीत सिंह, पलक सालुजा, सरजीत सिंह तथा राजीव छाबड़ा द्वारा गया।


इस अवसर पर गुरुसिंह सभा द्वारा सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट अम्बुज मुथाल तथा चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार को सम्मानित किया गया, जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुद्वारा कमेटी के राजीव छाबड़ा, अजीत सिंह, राजेश आजवानी, राजेन्द्र सालुजा, गुरुदीप सिंह, पीयूष छाबड़ा, तरनदीप सिंह, शरणदीप सिंह, मनजीत कौर, मोनू सिंह, प्रिंस सिंह, अनमोल सिंह समेत अन्य लोगों का सहयोग रहा। मौके पर काफी संख्या में सिख समाज महिला-पुरुष एवं शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template