Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

कराइकेला में राम सीता हनुमान की निकली झांकी, उमडे सैकड़ों भक्त, Tableau of Ram Sita Hanuman came out in Karaikela, hundreds of devotees gathered,


चक्रधरपुर। बंदगांव प्रखंड के कराईकेला में हनुमान वाटिका समिति, बजरंगबली अखाड़ा समिति बरडीह तथा आहार बांध अखाड़ा समिति,पुरनाडीह हनुमान मंदिर के संयुक्त प्रयास से राम, लक्ष्मण ,सीता तथा हनुमान की झांकी गाजे बाजे के साथ निकाली गई। जिसमें मुख्य रूप से समाजसेवी ड़ॉ विजय सिंह गागराई उपस्थित थे। यह झांकी कराईकेला पंचायत भवन होते हुए पुरानाडीह, साहू टोला, सीताहार चौक, जगन्नाथ मंदिर तथा बरड़ीह गांव पहुंची. झांकी में जय श्री राम,जय श्री राम के नारे गूंज रहे थे।




इस मौके पर ड़ॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि आज पूरा कराइकेला क्षेत्र राम मय हो गया है। उन्होंने कहा लोगों में धर्म के प्रति आस्था कभी बढ़ी है। जो की आने वाला समय के लिये एक अच्छा संदेश है। उन्होंने कहा इस धार्मिक कार्य में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेने की जरूरत है। वहीं आहार बांध अखाड़ा समिति के अध्यक्ष बाबा नाथ सारंगी ने कहा कि रामलाल उद्घाटन समारोह के उपलक्ष पर यह रैली निकाली गई है। और घर-घर में लोगों को दीप जलाने एवं मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए का अपील किया।


वहीं हनुमान वाटिका समिति के अध्यक्ष विवेक कुमार मिश्रा ने कहा कि यह झांकी इस क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक झांकी है, और इस झांकी में सभी राम भक्त उपस्थित होकर रामलाल के उद्घाटन समारोह में खुशी मना रहे हैं।उन्होंने कहा शाम को हनुमान मंदिर परिसर में महाआरती तथा दीप प्रज्वलित कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में सभी राम भक्त जरूर उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।


इस मौके पर प्रशांत साहू, नितेश मंडल, बिट्टू मिश्रा, कृष्णा महापात्र, शंकर महापात्र, सुकांत साहू, ललित नारायण ठाकुर, राकेश त्रिपाठी, उमेश मंडल, दिनेश मंडल, शक्तिसेन मंडल, बीरू त्रिपाठी, बाबनाथ सारंगी, राजीव सारंगी,परमेश्वर महतो, आदित्य सारंगी, तुलसी महतो समेत काफी संख्या में राम भक्त उपस्थित थे।

पुरानाडीह में हनुमान मंदिर की हुई वैदिक मंत्रों के साथ प्राणप्रतिष्ठा,उमडे भक्तों की भीड़ : कराइकेला थाना के पुरानाडीह मंडल टोला में हनुमान मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन विधिवत रूप से वैदिक मंत्रों के साथ कि गई। पुजारी शंभु महापात्र ने शुबह 9 बजे से पूजा प्रारंभ किया। दोपहर 3 बजे तक पूजा अर्चना, आरती एवं यज्ञ कार्यक्रम सम्पन्न हुई।


जिसमें अतिथि के रूप में समाजसेवी ड़ॉ विजय सिंह गागराई, जीप सदस्य बसंती पूर्ति, समाजसेवी राजेश गागराई उपस्थित थे। मौके पर ड़ॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि आज के शुभ दिन में हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा हुई है। जो कि सदा के लिये यादगार रह जायेगी। उन्होंने कहा यहां के लोगों में काफी भगवान के प्रति आस्था है। जिस कारण यहां मंदिर निर्माण हो पाया है। जिप सदस्य बसंती पूर्ति ने कहा कि मंदिर बनने से लोगों में भक्ति के साथ साथ धर्म के प्रति भी आस्था बढ़ेगी, जो कि एक अच्छा संकेत है। लोग धर्म के पथ पर चल कर एक अच्छे समाज के निर्माण में सहयोग करें। पूजा के पश्चात मंदिर परिसर में ब्राह्मण भोज तथा महा भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने महाप्रसाद का लुफ्त उठाया।


पूरा क्षेत्र भक्तिमय  संगीत से गूंज रहा था। लोग दूर दराज टाटा, सरायकेला, खरसावां, चाईबासा, चक्रधरपुर ,केरा समेत विभिन्न जगहों से मंदिर का दर्शन करने एवं प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे थे। इस मौके दीपनारायण मंडल, परमु मंडल, शिवलाल मंडल, सिन्हा मंडल, रवि मंडल, मुरली मंडल, चीकू मंडल, पप्पू मंडल, शेखर मंडल, नितेश मंडल, दोसो मंडल, गणेश मंडल, अनंत मंडल, सुदर्शन में समेत काफी संख्या में मंडल समाज के महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template