चक्रधरपुर। मकर संक्रांति के अवसर पर चक्रधरपुर पुरानी बस्ती में सुमिता होता फाउंडेशन द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जहां रविवार को सुई धागा रेस में प्रीति गोप, पूजा मोदक, परी कुमारी, औरसिक मोदक, छोटे बच्चों की 100 मीटर की दौड़ में हर्षराज कसेरा, सोहन मोदक, लड़कियां की दौड़ में अर्पिता कुम्भकार, पीहु नायक, बड़े लउ़कों की दौड़ में मनीष गोप, शिवम नंदा, बड़ी लड़कियों की दौड़ में अनुष्का नायक, रीतु मोहंती, लड़कियों की रेस में प्रीति गोप, रानी नंदा, बोरा रेस में मनीष गोप, अयुष नायक, बड़े लउ़कों का बोरा रेस में ओम नायक, राहुल नायक, रस्सी कूद में रवि नंदा, टी नंदा, चित्रांन प्रतियोगिता कक्षा 1 से 2 में मानाश्री साहु, सोहन मोदक, कक्षा 3 से 6 में औषिक मोदक, तोइशा कुमारी, कक्षा 7 से 11 में अंकित मोदक, बेबी नायक, रस्सी कूद में रोजी षाड़ंगी, पुनम कुमारी क्रमश: प्रथम व द्वितीय विजेता रहे, जबकि मैथ रेस में रौनक, ए मोहंती, तनीषा कुमारी प्रथम विजेता रहे।
वहीं सभी विजेताओं को सोमवार को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता, दिनेश जेना, मंगला कुम्भकार, राकेश मोदक, जयप्रकाश दास, सपन षाड़ंगी, शुभम मोदक, अनूप महंती आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment