गुवा। सेल की गुवा खदान प्रबंधन ने सीएसआर योजना के तहत गंगदा पंचायत के मुखिया एवं मानकी-मुंडाओं के सहयोग से दुईया मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल व अन्य खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इसका उद्घाटन गुवा-चिड़िया खदान के सीजीएम (खान) कमल भास्कर, महाप्रबंधक (खान) एसपी दास, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) अनिल कुमार, मुखिया सुखराम उर्फ राजू सांडिल, मानकी लागुड़ा देवगम ने फीता काट तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन मैच दोदारी एवं सलाई महिला फुटबॉल टीम के बीच खेला गया, जिसमें दोदारी ने सलाई को पेनाल्टी सूट उट में 2-0 से पराजित किया।
यह प्रतियोगिता दुईया मैदान में 24 से 26 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में गुवा खदान के सीएसआर गांव नुईया, गंगदा, घाटकुड़ी, रोवाम, दुईया, लेम्ब्रे, छोटा जामकुन्डिया एवं अगरवां के अलावे दोदारी एवं सलाई की दो महिला टीमें भाग ले रही है। सारंडा के 10 गांवों की महिला व पुरुष टीमों के बीच फुटबॉल, 100, 200, 500, 1000 मीटर दौड़, मेढ़क रेस, बिस्कुट रेस, चम्मच-गोटी रेस, चप्पल रेस, थ्री लेग रेस, सुई-धागा, हंडी फोड़, तीरंदाजी, म्यूजिकल चेयर, सामान्य ज्ञान, साइकिल रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन होगा। सीजीएम कमल भाष्कर ने कहा कि सेल की गुवा खदान प्रबंधन अपने सीएसआर गांवों का सर्वांगीण विकास जिसमें, खेल व संस्कृति शामिल है, के प्रति कटिबद्ध है। हम यहां के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने तथा ग्रामीणों की पौराणिक व्यवस्था व संस्कृति को बचाने हेतु भी हर संभव सहयोग कर रहे हैं।
सारंडा के ग्रामीणों को चिकित्सा व अन्य सुविधाएं प्रदान किया जा रहा है। उप महाप्रबंधक (सीएसआर) अनिल कुमार ने कहा कि दुईया की तरह ही जोजोगुटू मैदान में सारंडा के 8 गांवों के महिला व पुरुष खिलाड़ियों के बीच उक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन 29 फरवरी से 2 मार्च तक होगा। खेल का बढ़ावा हेतु सभी गांवों की फुटबॉल टीमों को जर्सी, बूट, फुटबॉल, नेट के अलावे सभी खेल के विजेताओं को समापन समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा। मुखिया राजू सांडिल ने कहा कि सेल की गुवा प्रबंधन अपने सीएसआर गांवों का विकास हेतु प्रयास तेज कर दी है। इसके लिये हम ग्रामीण प्रबंधन के आभारी हैं। इस दौरान पंसस रामेश्वर चाम्पिया, मुंडा कानुराम देवगम, मुंडा बुधराम सिद्धू, भोंज चाम्पिया, राजू गोप, मुन्ना चाम्पिया, विजय सिद्धू आदि सैकड़ों मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment