Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

जमशेदपुर एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली विंटेज व क्लासिक कार तथा बाइक रैली की मेजबानी के लिए है तैयार, Jamshedpur is all set to host a mesmerizing vintage and classic car and bike rally,


जमशेदपुर। जमशेदपुर विंटेज और क्लासिक कार एवं बाइक रैली का बहुप्रतीक्षित तीसरा संस्करण कल गोपाल मैदान में शुरू होने वाला है। जिसमें 150 से अधिक गाड़ियां शहर के गौरवशाली अतीत और जीवंत वर्तमान के बीच से एक रोमांचक यात्रा का के जरिये लोगों का उत्साह बढ़ाएंगे। पहले दिन (24 जनवरी) को, विंटेज कारों और बाइक को गोपाल मैदान में दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच जनता के देखने के लिए प्रदर्शित किया जाएगा, जबकि दूसरे दिन (25 फरवरी) को मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कार एवं बाइक का निरीक्षण किया जाएगा और सुबह 8:30 बजे रैली को औपचारिक रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। 


टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वाईस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी फ्लैग-ऑफ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।  पुरस्कार वितरण समारोह यूनाइटेड क्लब में सुबह 11:30 बजे से होगा। टाटा स्टील द्वारा संस्थापक दिवस समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किए जा रहे शो के दौरान प्रतिभागी संबंधित वाहनों से मेल खाते हुए परिधान भी पहनेंगे। 


यह आयोजन कालातीत सुंदरता, इंजनों की घरघराहट और जमशेदपुर की स्थायी भावना का उत्सव है।  इस साल की रैली की थीम 'रेट्रो राइड्स एंड मॉडर्न वाइब्स' है। यह कार्यक्रम देश के पूर्वी हिस्से में एक बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम बन गया है। रैली के इस संस्करण में झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पंजाब से आने वाले 100 से अधिक लोग भाग लेंगे।  लगभग 70 विंटेज और क्लासिक कारें और 100 बाइक प्रदर्शित की जाएंगी।  रैली में साल 1920 से लेकर 1985 तक की विंटेज और क्लासिक कारें और बाइक हिस्सा ले रही हैं। रैली शहर के प्रमुख स्थलों जैसे रीगल सर्कल, भरूचा मेंशन, केएस लिंक रोड, मरीन ड्राइव, जुबली पार्क आदि से गुजरते हुए लगभग 23 किमी का कुल मार्ग तय करेगी और यूनाइटेड क्लब में आकर समाप्त होगी।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template