जमशेदपुर। साल 2024 का आखरी जैम स्ट्रीट रविवार 18 फरवरी को जमशेदपुर कदमा गणेश पूजा मैदान गोलचक्कर से कदमा रंकिनी मंदिर गोलचक्कर के बीच आयोजित हुई। साल के आखरी जैम स्ट्रीट में जमशेदपुर वासियों का उत्साह अलग मुकाम पर दिखा। जैम स्ट्रीट में विभिन्न एक्टिविटीज जैसे जुंबा, डांस, जैमिंग का लोग लुत्फ उठाते दिखे। इस बार जैम स्ट्रीट में O3 फ्रेंड्स क्रिएशनस द्वारा एक स्टॉल लगाया गया। जिसके स्पॉन्सर सेल विला रहे। इस स्टाल में जैम स्ट्रीट में आने वाले सभी लोगों के लिए मनोरंजक खेल का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर चम्मच गोली बलून फोड़, सर पर पानी भरा ग्लास ले कर दौड़ना जैसे मनोरंजक खेल दर्शकों को काफी पसंद आए । खेल में विजेता घोषित होने वाले लोगों को सेल विला की तरफ से परफ्यूम दिए गए। पूरे समय जैम स्ट्रीट का आकर्षण का केंद्र यह स्टॉल बना रहा।O3 फ्रेंड्स क्रिएशनस की प्रमुख रिशु सिंह ने बताया कि हमलोग इस जैम स्ट्रीट के माध्यम से पुराने खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं, ताकि लोग मोबाइल और कंप्यूटर से निकल कर आउटडोर गेम के प्रति फिर से आकर्षित हो सकें। इस आयोजन को सफल बनाने में सेलविला के ओनर अमित सिंह, कुमार कुणाल, अंकित कुमार सुमन, शिल्पा पाठक एवं साहिल अस्थाना का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment