गुवा। गुवासाई स्थित मध्य विद्यालय में सरस्वती पूजा करने गए 6 वर्षीय नाबालिक इशांत तांती पिता कार्तिक तांती को दो अज्ञात बच्चे स्कूल के बाहर मुंह में हाथ रखकर एवं उसे गोद में उठाते हुए कुछ दूरी पर ले जाकर जमीन में हाथ दबाकर ब्लेड से उंगली को काट डाला। उंगली काटने से नाबालिक बच्चे का काफी रक्त निकलने लगा। और वह रोते-रोते अपने घर अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई, तुरंत ही उसके माता-पिता ने उसे गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया।
इस संबंध में 6 वर्षीय नाबालिक बच्चों ने बताया कि वह अपने घर से स्कूल सरस्वती पूजा मनाने गया था। उसी दौरान दो बच्चे मेरे सामने आए जिसका एक का नाम करण चाम्पिया है वह अपने दोस्त के साथ मुझे गोद में उठाकर मुंह को हाथों से बंद कर दिया और किसी सुनसान जगह ले जाकर मेरे हाथ को जमीन पर कस के पकड़ कर ब्लेड से काट डाला। पुलिस को सूचना मिलते ही बच्चों की खोजबीन जारी है।
No comments:
Post a Comment