गुवा। गुवा बाजार में कुली के काम करने वाले 65 वर्षीय तुलसी यादव को गुवा रेलवे मार्केट स्थित अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने धक्का मार फरार हो गया। इस दुर्घटना में 65 वर्षीय वृद्ध तुलसी यादव वहीं मुख्य सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसके कारण उसके सर में तथा पेर में काफी गंभीर चोट लगी है। स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया।
इस संबंध में 65 वर्षीय वृद्ध तुलसी यादव ने बताया कि वह गुवा बाजार से पैदल अपने घर जा रहा था। अचानक से रेलवे मार्केट स्थित अज्ञात मोटरसाइकिल चालक काफी तेज गति से आते हुए सीधा धक्का मारकर फरार हो गया। धक्का लगने के कारण मैं वहीं सड़क पर गिर कर बेहोश पड़ा रहा। जब होश आया तो देखा अस्पताल में पड़ा हूं। उन्होंने गुवा प्रशासन से मांग की है कि गुवा बाजार एवं अन्य जगहों पर काफी तेज गति से मोटरसाइकिल चालक अपने बाइकर्स चलते हुए नजर आते हैं।
ऐसे बाइकर्स को पकड़कर उसपर कानूनी कार्रवाई की जाए। यह पहली दुर्घटना नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों को बाइकर्स ने धक्का मार कर घायल किया है।
No comments:
Post a Comment