Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

मेघाहातुबुरु टीम ने गुवा टीम को 7 विकेट से किया पराजित, Meghahatuburu team defeated Guava team by 7 wickets


गुवा। सेल, बीएसएल, मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन के तत्वाधान में मेघाहातुबुरु खेल मैदान में आयोजित जेजीओएम अंतर खान क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में सेल की गुवा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन बनाये। इसमें वीरेन्द्र ने 18 गेंद में नाबाद 32 रन जिसमें दो छक्का व चार चौका शामिल था। जबकि शशीकांत ने तीन चौका व एक छक्का की मदद से 17 गेंद में 27 रन, सुरेन्द्र कुमार ने चार चौका की मदद से 22 गेंद में 22 रन बनाये। प्रवीण केरकेट्टा ने 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिया। 


लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेघाहातुबुरु की टीम ने 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत प्राप्त की। मेघाहातुबुरु की तरफ से विक्की सिंह ने धुआंधार पारी खेलते हुये 7 चौका और 4 छक्के की मदद से 35 गेंद में 64 रन, जैकी अहमद ने 4 चौके की मदद से 30 गेंद में 23 रन तथा जे सशमल ने 4 चौके की मदद से 23 गेंद में 20 रन बनाये। कप्तान अरविन्द बिन्हा ने एक चौका व एक छक्का की मदद से 12 गेंद 15 रन बनाये। गुवा की तरफ से वीरेन्द्र, शशीकांत और संजय बनर्जी ने 1-1 विकेट लिये। विक्की सिंह मेन औफ द मैच रहे। 22 फरवरी को किरीबुरु एवं गुवा के बीच मुकाबला होगा। मुख्य अतिथि सीजीएम आर पी सेलबम ने विजेता और उप विजेता टीम को बधाई दी। 


इस दौरान सीजीएम आर पी सेलबम, सीजीएम कमलेश राय, सीजीएम एस एस साहा, महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम, सुषमा योगेश राम, नीलम वर्मा, महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह, महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे, महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक भी के सुमन, महाप्रबंधक विकास दयाल, महाप्रबंधक अरविंद बिन्हा, महाप्रबंधक संजय बनर्जी, सहायक महाप्रबंधक अजीत कुमार, संदीप भारद्वाज, अवधेश कुमार, डा0 मनोज कुमार, मोहन कुमार, आर विश्वास, आलोक वर्मा, ए यू नायक आदि सैकड़ों मौजूद हैं।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template