गुवा। बीएमएस से सम्बद्ध गुवा-चिडि़या खान श्रमिक संघ के महामंत्री विजय तीयू ने दुर्घटना बीमा से संबंधित समस्याओं का समाधान हेतु गुवा के सीजीएम कमल भाष्कर को मांग पत्र सौंपा। सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि कर्मचारियो के हित के लिए बोकारो इस्पात संयंत्र सह खदान क्षेत्र में दुर्घटना बीमा समिति बन गई है या उस समिति मे मौजुद सदस्यों के लिए बनाई गई है। इस बीमा दुर्घटना से तो कर्मचारियों के वेतन का मोटा हिस्सा मात्र 25 लाख के बीमा के लिए सालाना 2396 रूपये चार किस्तों में किसी बेनाम कंपनी को जाता दिख रहा है। इसमें बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा समिति का सर्कुलर में बीमा कंपनी का नाम का उल्लेख ही नही किया गया है। बोकारो स्टील सामुहिक दुर्घटना समिति ने किस बीमा कंपनी के साथ दुर्घटना बीमा करने का करार किया है ! सदस्यो को जानकारी होनी चाहिए कि किस बीमा कंपनी के द्वारा वह बिमित है।
यह जानकारी क्यो छुपाई गई है ! यह घोर आश्चर्य है कि पुरे सेल मे बोकारो स्टील प्लांट की सामूहिक दुर्घटना बीमा समिति ही एक मात्र समिति है जो प्रत्येक तीन माह में बीमा करवा रही है। उसमे भी 599 रुपया प्रति तिमाही का भारी भरकम प्रिमियम लेकर बीमा करवाई गई है। उस पर यह भी गारंटी नही है कि अगली तिमाही में प्रिमियम दर यथावत रहेगा या उसमे भी वृद्धी की संभावना है। जबकि सेल की दूसरी यूनिटो में वार्षिक प्रीमियम दर 1000 रुपया से लेकर 1800 रुपया तक है जिसमे बीमा राशी भी अधिक है। बोकारो इस्पात संयंत्र के वैसे कर्मचारी जो बीमा लेने हेतु इच्छुक नहीं होंगे उनको मात्र दो दिन का समय दिया गया है। उसमें भी अपने नियंत्राधिकारी से सत्यापित करवा कर डाक से भेजने के बाद उनके आवेदन पर विचार किया जायेगा, जबकि पिछले वर्ष तक ई मेल के माध्यम से बीमा नही लेने की सूचना देने का प्रावधान था।
क्या कोई भी कर्मचारी दो दिन में अपने नियंत्राधिकारी / विभागाध्यक्ष से हस्ताक्षर करवा कर वित्त विभाग को पत्र भेज सकेगा ! संभवतः इतनी कम समय जान बुझ कर दिया गया है ताकि कोई भी कर्मचारी इस योजना से बाहर नही जा सके। क्या इस सर्क्युलर के बारे में गुवा खदान के प्रबंधन ने सार्वजनिक माध्यम से सभी कर्मियों को सूचित किया है ! यह कुछ व्यक्तियो की गंभीर साठ गांठ को प्रदर्शित कर रहा है। बीएमएस ने कहा कि हमारी यूनियन निम्नलिखित मुद्दो पर जाँच चाहती है, जिसमें बोकारो स्टील सामुहिक दुर्घटना समिति ने दुर्घटना बीमा करने हेतु, बीमा कंपनियों से आवेदन कब मँगवाया था तथा आवेदन मँगवाने हेतु क्या प्रक्रिया अपनाई गई थी ! तिमाही बीमा करने का निर्णय किस फोरम पर किया गया और क्यूं किया गया है ! दुर्घटना बीमा करने हेतु किन किन बीमा कंपनियो ने अपना कोटेशन जमा किया था ! पहले के वर्ष की तरह इस बार ई मेल से बीमा नही लेने की सूचना देने का नियम क्यो नही बनाया गया है ! बोकारो स्टील के खदानों में कितने सदस्य सामूहिक दुर्घटना समिति में सम्मिलित हैं तथा इस समिति में इन सदस्यो का चयन कैसे होता है!
No comments:
Post a Comment