गुवा। गुवासाई गांव में मागे पोरोब मनाने के लिए दिउरी सुशील पूर्ति की अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक के दौरान दिउरी सुशील पूर्ति ने बताया कि गुवासाई गांव में 8 दिनों तक मागे पोरोब का त्योहार संपन्न किया जाता है। इस दौरान अनादेर पर्व,लोयो पर्व,ओतेइली पर्व, गो महरा पर्व मनाया जाता है। सकम पर्व,मरंगा पोरोब,बासी पोरोब मागे पोरोब के बाद मनाया जाएगा।
25 फरवरी ओते इली पोरोब,7 मार्च को गुरी पोरोब, 8 मार्च को मागे मरंगा पोरोब, 9 मार्च को बासी पोरोब, 11 मार्च को हर मागेया में संपन्न की जाएगी। गुवासाई में मांगे पोरोब धुमधाम से मानने का निर्णय लिया गया। बैठक में ग्रामीण मुंडा मंगल पूर्ति, डाकुवा जगमोहन पूर्ति, टीनू पूर्ति, बासु पूर्ति, मंगल सिंह पूर्ति,मोहना पूर्ति, विकास पूर्ति,लंका पूर्ति,कानूराम पूर्ति, लकेश पूर्ति, बामिया पूर्ति, रंजीत पूर्ति,लखन पूर्ति, शुभ पूर्ति, विनय पूर्ति, चंदमोहन पूर्ति, सुमित्रा पूर्ति,कविता पूर्ति, जीरन चाम्पिया सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment