Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सरस्वती पूजा विसर्जन जुलुस में विवाहिता से दुर्व्यवहार का आरोप, Allegation of misbehavior with married woman in Saraswati Puja immersion procession

 


चाईबासा। कुमारडुंगी थाना अंतर्गत दिकू बलकांड निवासी 22 वर्षीया विवाहित शम्पा नायक (पति नारायण नायक) ने गांव के ही पांच युवकों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए एससी/एसटी (अत्याचार निरोधक) एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। इस संबंध में पीड़िता ने रविवार को अपने सहयोगी ग्रामीणों के साथ एससी/एसटी थाना सदर चाईबासा पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये थाने में आवेदन सौंपा। आवेदन में पीड़िता ने शिकायत की है कि दिकू बलकांड में 17 फरवरी 2024 की शाम करीब साढ़े सात बजे सरस्वती पूजा का विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था। 



इसी दौरान जुलूस में शामिल पांच युवकों ने उनको ना केवल जाति सूचक गाली दी, बल्कि उनके साथ मारपीट भी की। दुर्व्यवहार करनेवालों की संख्या पांच थी जिनमें विकास बारिक (25), मुन्ना बारिक(26), त्रिलोचन बारिक(32), वनमाली बारिक(27) व श्याम सुंदर बारिक(32) के नाम शामिल हैं। पीड़िता के मुताबिक इन लोगों ने गांव के भुईयां टोली में आकर अन्य महिलाओं तथा बुजुर्गों के साथ भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। 



आरोपियों ने उनके ससुर साधु नायक की गला भी दबाया था और गंदी-गंदी गालियां भी दीं। जब उन्होंने बहन प्रमिला नायक के साथ इसका विरोध किया तो उनकी भी पिटाई कर दी गयी। उनके चाचा ससुर अंगद नायक और उसके बेटे शिवशंकर नायक को भी पीटा गया। पीड़िता का कहना है कि इस घटना के बाद गांव भय का माहौल है और ग्रामीण डरे-सहमे हुए हैं। पीड़िता ने खुदको एससी का सदस्य बताते हुए सारे आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थाने में इस दौरान पीड़िता शम्पा नायक के साथ भुइंया समाज के जिलाध्यक्ष महावीर नायक, अंगद नायक, साधु नायक, शिवशंकर नायक, अरूण नायक, प्रमिला नायक, सुकांति देवी, लक्ष्मी नायक, पार्वती नायक, फूलेश्वर देवी, राजेश भुईयां, कार्तिक नायक, मनोज नायक, विशु नायक आदि मौजूद थी।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template