गुवा। शुक्रवार माघ् सप्तमी शुक्लपक्ष को सूर्योपासना सह गुवा जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में शिव मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। सुबह से ही श्रृद्धालुओ द्वारा सूर्यदेव को अर्घ्य देने के साथ मंदिरो में पूजा अर्चना करते नज़र आए। जगन्नाथ मंदिर के मुख्य द्वार के सामने सोलह फीट का बिशिष्ट शिव मंदिर निर्माण के लिए पुजारी जितेंद्र पंडा ने पूजा विधि कराया। पुष्पा रानी प्रधान एव हिमांशु शेखर प्रधान ने मंदिर की नीव डाली। योजनावद्द् रूप से सिँह द्वार एव गजद्वार् का निर्माण कार्य जारी है।
मंदिर समिति द्वारा मंदिर निर्माण के लिए ग्रामीणों से सहयोग की अपील की गई है। कार्यक्रम के अंत मे प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर दयानिधि दलाई,अभिनाश प्रधान,नरेश चौबे,दिव्यसिन्ह् पंडा, सुभाष पृष्ति रमेश चटर्जी,सुखदेव प्रधान,हिमांशु शेखर प्रधान,पुष्पा रानी प्रधान,निरुपमा दलई, सीमा प्रधान सहित आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment