जमशेदपुर। डिमना गोकुल नगर स्थित लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के दसवीं के विद्यार्थियों को सफलता की कामना के साथ विदाई दी गई। कक्षा नौ और आठवीं की छात्राओं नए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि शिक्षाविद एवं अधिवक्ता कुलविंदर सिंह एवं कबीर मेमोरियल स्कूल के प्रशासक एवं पूर्व प्रधानाध्यापक रिजवान अहमद, तकनीकी प्रशिक्षक सुरेश जी एवं अवैतनिक निदेशक शिव कुमार प्रसाद, प्रधानाध्यापिका मंजू ने विद्यार्थियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
बच्चों को बताया गया की मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। मेहनत लगन संयम से ही सफलता कदम चूमती है और आगे तरक्की का मार्ग खुलता है। वही बच्चों को सुझाव दिया गया कि वे आगे चलकर तकनीकी एवं कौशल युक्त शिक्षा प्राप्त करें, जिससे आत्मनिर्भर बन सके। इस मौके पर शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment