Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सुदूरवर्ती क्षेत्र होयोहातु पंचायत के लांजी गांव में ग्रामीणों की समस्याओं से हुये रुबरु पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई, Dr. Vijay Singh Gagrai, Secretary of People's Welfare Association, came face to face with the problems of the villagers in Lanji village of Hoyohatu Panchayat, a remote area.


चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित चक्रधरपुर प्रखंड की सुदूरवर्ती क्षेत्र होयोहातु पंचायत स्थित पहाड़ की ऊंची चोटी पर बसे लांजी गांव के ग्रामीण आज भी विभिन्न मुलभूत समस्याओं से जुझ रहे हैं। गांव में न प्रशासनिक अधिकारी पहुंचते हैं और न ही जन प्रतिनिधि. गुरुवार को पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई ऊंची पहाड़ों के बीच बसे लांजी गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं से रुबरु हुये। जहां उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक किया। बैठक में मुख्य रुप से गांव के मुंडा काशीराम भूमिज भी उपस्थित हुये। इस दौरान गांव के मुंडा काशीराम भूमिज व स्थानीय ग्रामीणों ने समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई को गांव के टोलों में पक्की सड़क नहीं होने के कारण होने वाली परेशानियों से अवगत कराया।




ग्रामीणों ने बताया कि लांजी गांव में कुल सात टोले हैं। जिसमें मुंडा टोला, लतारडीह, रेगोली, पकीलो, सरबलडीह, टूंटाडीह, तुपुंगउली टोला शामिल है। इन टोलों में पक्की सड़क नहीं है। लांजी मुंडा टोला से लुदुबेड़ा तक पांच किमी पक्की सड़क बन जाने से टोकलो के भरनिया क्षेत्र से ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा होगी। सड़क नहीं रहने के कारण गांव में विकास संबंधित कार्य भी नहीं हो पाते हैं। ग्रामीणों के पास पक्का मकान नहीं है। ग्रामीण इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं। वहीं गांव में ग्रामीणों को पीने के लिए साफ पानी भी नहीं मिल पाता है।


होयोहातु पंचायत के नीचे स्थित गांवों में जल जीवन मिशन के तहत नल-जल योजना का कार्य किया जा रहा है, लेकिन लांजी गांव में इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं दिया जा रहा है। इसके कारण मजबूरीवश ग्रामीण चुआं खोदकर गंदा पानी पीने को विवश होते हैं। वहीं गांव में स्वास्थ्य की भी कोई सुविधा नहीं है। गांव में अगर कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है तो घुमावदार पहाड़ों के बीच मरीज को झरझरा व चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल ले जाना पड़ता है।


इसके साथ ही तुपुंगउली टोला में वर्षों से ग्रामीण बिजली की समस्या से जुझ रहे हैं। इसके कारण रात में हमेशा जंगली जानवरों के साथ-साथ सांप-बिच्छू का खतरा बना रहता है। सरकारी राशन लाने के लिए भी ग्रामीण काफी मशक्कत करते हैं। पहाड़ से नीचे उतरकर राशन लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई से मांग करते हुये कहा कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान कराये। वहीं गांव में  समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई के पहुंचने पर ग्रामीणों ने खुशी भी जाहिर की। इस मौके पर गांव के सोमनाथ भूमिज, सुमि भूमिज, पालो भूमिज, सुंदर भूमिज, पांडू भूमिज,कायरा हांसदा समेत अन्य महिला-पुरूष ग्रामीण मौजूद थे।



लांजी के ग्रामीणों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों से करेंगे मुलाकात: गागराई लांजी के ग्रामीणों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए डॉ. विजय सिंह गागराई ने  जल्द ही लांजी गांव में सड़क का निर्माण कराने व पानी की समस्या दूर करने के लिए  उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. साथ ही सरकार से आग्रह है कि जहां पानी की सुविधा नहीं है। उस स्थान पर कुआं बनाकर ग्रामीणों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाएं।उन्होंने कहा कि सबसे पहली उनकी प्राथमिकता होगी की गांव में सड़क का निर्माण हो सकें। इसके साथ ही वे गांव में पुन: पहुंचकर संस्था की ओर से सहयोग प्रदान करेंगे।उन्होंने कहा कि राशन के लिए ग्रामीण पहाड़ से नीचे उतरकर लगभग पांच से छह किमी दूर जाकर राशन लाते हैं। यह काफी चिंतनीय है. इस समस्या को दूर करने के लिए वे जिला के आपूर्ति पदाधिकारी से वार्ता करेंगे, ताकि गांव में ग्रामीणों को राशन उपलब्ध हो सकें।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template