चक्रधरपुर। बंदगांव प्रखंड के लान्डुपोदा पंचायत के कोचासाई में सरस्वती पूजा के अवसर पर सैकड़ों गरीब असहाय, विधवा,विकलांग महिला पुरुष को पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सौजन्य से समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कंबल का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बंदगांव प्रखंड में इस वर्ष कंबल वितरण का कार्य पूरा हो गया है। अब अगले वर्ष फिर संस्था की ओर से कंबल का वितरण होगा।
उन्होंने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरा मुख्य उद्देश्य है। ठंड को देखते हुए लोगों को चिन्हित कर कंबल का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा विकास से संबंधित गांव गांव में तालाब, कुआं, रोड सड़क समेत अन्य कोई भी समस्या हो सभी लिखित रूप से दें। समस्या को चिन्हित कर दूर किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व मुखिया राजेंद्र मेलगांडी, रमेश पूर्ति,समीर पूर्ति, गंगा जोंको, प्रेम जोंको, रामदेव जोंको, सुरेश जोंको, सचिन बारिक समेत सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment