Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सरस्वती पूजा का सही महत्व समझाते आ रहे है नवयुवक संघ, मोची साईं: लालू कुजूर, Youth Association has been explaining the true importance of Saraswati Puja, Mochi Sai: Lalu Kujur,


चक्रधरपुर। सरस्वती पूजा के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवयुवक संघ मोची साई नदीपार,चाईबासा के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नदीपार पुस्तकालय के सभी अध्यनरत वर्ग के 1 से 6 तक के कुल 97 छोटे बच्चे-बच्चियों को पुस्तक, कॉपी, पेन, पेंसिल, एस्टोमन बॉक्स एवं मैट्रिक मे उर्त्तीण 20 एवं इंटर के 4 छात्र-छात्राएं को मेमोंटो लक्ष्मी एक्स-रे चाईबासा (पंकज खलखो) के द्वारा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे आदिवासी उरांव समाज संघ के उपसचिव सह उरांव समाज रक्तदान समूह चाईबासा के मुख्य संचालक "ब्लडमेन" लालू कुजूर उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। 


मौके पर उन्होंने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे इस क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है इन प्रतिभा कारों को उचित मंच प्रदान करने की। मैं नवयुवक संघ के संस्थापक सदस्य पंकज खलखो सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं कि सरस्वती पूजा का सही महत्व को समझाते हुए देश के भविष्य, नौनिहालों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराकर उन्हें शिक्षा के प्रति सजग एवं जागरूक कर रहे हैं। मैं धन्यवाद देता हूं कि इस तरह के कार्यक्रम लगातार कई वर्षों से यह समिति करते आ रही है, जिसमें बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए अपने इस क्षेत्र के बुजुर्ग अभिभावक गणों को भी गर्म वस्त्र का वितरण भी करते हैं, जो सचमुच प्रसंशनीय है। 


मैं आज इस मंच से यह आश्वासन देता हूं कि जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी, मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस करूंगा। कार्यक्रम को सफल करने मे मुख्य रूप से पंकज खलखो, आशीष खलखो, किशन बरहा, चन्दन कच्छप, विशन बरहा,मनोज खलखो, सचिन कुमार, गोबर्धन कच्छप,मनीष खलखो, मनोज कच्छप, मंगल कच्छप, संजय कच्छप राम तिग्गा, अनोज कच्छप, अमित कच्छप, अजीत कच्छप आशीष लकड़ा, लालू तिर्की, रोहन खलखो, मुकेश राम, शेखर यादव, पप्पु खलखो, गणेश कुजूर, अविनाश लकड़ा, राजु कच्छप, रमेश कुजूर, पप्पु सुंडी, गणेश भुइंया, डब्लू भुइंया श्रवण भुइंया, अमित भुइंया, लालू भुइंया, दीप भुइंया, अमरजीत भुइंया, जगरनाथ भुइंया, शिवा जोगी, गोपाल जोगी, भोला जोगी, विशाल खलखो, रोहतास किस्पोट्टा बिश्राम खलखो, सोमरा कच्छप, पिन्टु खलखो, विक्की कच्छप, दुर्गा खलखो, भादो खलखो, राज खलखो, सुमित खलखो, राजु साव, सुजीत, विकास, महाबीर खलखो, प्रकाश टोप्पो, सुमित गोप आदि लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template