गालूडीह। गालूडीह थाना क्षेत्र के सालबनी के पास शनिवार अहले सुबह एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गयी, जिसमें दो लोग घायल हो गए। बस चालक आर्त भंजन तराई ने बताया कि यात्री बस संख्या ओडी 22 के 7727 ओड़िशा के जाजपुर से अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी। बस में महिला पुरूष मिलाकर कुल 60 लोग सवार थे।
इस दौरान सालबनी के पास झपकी लगने के कारण बस ने खड़े ट्रक संख्या एनएल 01 एबी 5568 में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें बस में सवार अशोक दलाई और शिवसुंदर नाथ घायल हो गए। वहीं, सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी रोहित कुमार साव मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भिजवाया. जहां पर उनका उपचार किया गया।
No comments:
Post a Comment