गुवा। जगन्नाथपुर के मौला नगर निवासी आकिब जावेद ने पांच लोगों के खिलाफ जानलेवा मारपीट करने का मामला थाना में दर्ज कराया है। 19 फरवरी को जगन्नाथपुर थाना में दर्ज मामले में अनवर अंसारी ,नवाज हुसैन उर्फ बिरसा, अजय, तौसीफ, आसिफ इकबाल और पुतलु को जानलेवा मारपीट के आरोपी बनाया है। मामले को लेकर बताया गया है कि 6 से 7 महीने पूर्व हाईवा संख्या जेएच 05 सीवाई 1215 के ट्रांसपोर्टर अनवर अंसारी उर्फ जोनी के देखरेख में चल रहा था। हाईवा मलिक सयाल जोड़ा निवासी अनिल कुमार महतो का अनवर अंसारी के द्वारा 6 लाख रुपया बकाया हो गया था।
इसलिए हाईवा को 18 फरवरी 2024 को कोटगढ़ स्थित चौक के पास खड़ी करने को कहा गया। ट्रांसपोर्ट अनवर अंसारी ने एक स्कॉर्पियो में अपने 5-6 लोगों के साथ आया और हाईवा गाड़ी को जबरदस्ती जगन्नाथपुर की ओर ले जाने लगा। जब जगन्नाथपुर चौक के पास हाइवा लेकर उक्त लोग पहुंचे तो अनिल कुमार महतो के साथ आकीब जावेद भी वहां आ गया। उक्त लोगों ने अचानक आकिब जावेद के साथ गाली गलौज करते हुए जानलेवा मारपीट करने लगे। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आकिब जावेद और अनिल कुमार महतो के बीच दोस्ती रहने के कारण ही उसके साथ मारपीट किया गया।
No comments:
Post a Comment