गुवा। गुवा पश्चिमी पंचायत के मध्य विद्यालय गुवासाई में आज बाल मेला का आयोजन किया गया। इस बाल मेला में नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी ,बाल अधिकार सुरक्षा मंच के प्रखंड सलाहकार पदमा केशरी, एस्पायर एलईपी समन्वयक सुदीपा सेनापति, बॉस सदस्य गीता बहादुर,ममता देवी,अन्नु देवी,एसएमसी अध्यक्ष सुनीता पूर्ती, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुखदेव प्रधान, विद्यालय की जुलिका टोप्पो,रीता बहादुर,नीरुपमा गोप,ग्लोरी सुंडी और एस्पायर संस्था के कार्यकर्ता आदि शामिल हुए।
इस बाल मेला का मुख्य उद्देश्य है कि सभी बच्चों की भागीदारी और समुदाय के भागीदारी से बच्चों के अधिकार को सुनिश्चित पर और एसएमसी और जनप्रतिनिधि तथा स्कूल के शिक्षको के साथ की गयी। योजना एवं जिम्मेदारी से मुख्य रूप से बच्चों के लिए उत्सव के रुप में बाल मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान इस बाल मेला में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें रंगोली,चित्रांकन,मिट्टी से बनाया गया मॉडल,आर्ट एंड क्राफ्ट, विज्ञान प्रस्तुति, सांस्कृतिक कार्यक्रम साथ ही बच्चों से जुड़े और भी खेल के साथ अभिभावक भी उनके साथ खेल का आनंद लिया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा निखारना है। इस बाल मेला में बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
No comments:
Post a Comment