चक्रधरपुर। चंपाई सोरेन की सरकार में चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा परिवहन विभाग का मंत्री बनाए जाने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी ,प.सिंहभूम का एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री दीपक बिरुवा के सरनाडीह स्थित आवासीय कार्यालय पहुँचकर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत-अभिनंदन किया तथा उन्हें शुभकामनाएं व बधाई दिया। मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के अधूरे विकास कार्यों को पूरा करेंगे, राज्य में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे।
प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, कांग्रेस जिला महासचिव त्रिशानु राय, कैरा बिरुवा, रबीन्द्र बिरुवा, सचिव संतोष सिन्हा, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, सिकुर गोप, ईस्माईल सिंह दास, युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुनील बिरुली, नगर अध्यक्ष अमन महतो, विघ्नो राज दास, ब्रज मोहन देवगम शामिल थे।
No comments:
Post a Comment