जमशेदपुर। इनर व्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट ने स्वास्थ्य व सफाई को ध्यान में रखते हुए, "गांधी आश्रम, बाराद्वारी में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। क्लब के सदस्यों ने वहां जाकर वहां के लोगों को स्वास्थ्य व सफाई के प्रति जागरूक किया। क्लब सेक्रेटरी आनंदिता बेरा ने लोगों को समझाया कि हम सबका स्वास्थ्य सफाई पर निर्भर करता है। स्वास्थ्य और सफाई दोनों एक ही सिक्के के पहलू हैं।
क्लब के तरफ सदस्यों ने गांधी आश्रम के शौचालय के लिए झाड़ू, हार्पिक ,फिनायल के बोतल, ब्लीचिंग पाउडर ,बाल्टी,और मग प्रदान किया गया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट आईएसओ. निभा मिश्रा, क्लब सचिव आनंदिता बेरा, रंजीता सिन्हा और निवेदिता सिन्हा उपस्थित थीं।
No comments:
Post a Comment