Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सारंडा में लगाए गए नए पौधों को बचाने के कार्य में लगा वन विभाग, Forest department engaged in saving the newly planted saplings in Saranda.


गुवा। गर्मी के दौरान सारंडा जंगल में लगाये गये लाखों की संख्या में नये पौधों को बचाने के कार्य में लगे सारंडा वन प्रमंडल के डीएफओ अभिरुप सिन्हा के नेतृत्व में विभिन्न वन क्षेत्र के पदाधिकारी व वनकर्मी। उल्लेखनीय है कि बीते बरसात के मौसम में सारंडा जंगल के विभिन्न रेंज अन्तर्गत खाली भू-भाग पर डीएफओ के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने लाखों नये पौधा लगाये गये हैं। इन पौधों को लगाने के पीछे मुख्य कारण सारंडा को ग्रामीणों की सहयोग से सघन वन क्षेत्र में पुनः परिवर्तित करना है।


सारंडा में जहाँ जहां पेड़ नहीं है वहाँ विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगाये गये हैं। आने वाले दिनों में पड़ने वाली गर्मी के दौरान इस सारे पोधों को बचाना वन विभाग के लिये चुनौती भरा काम है। इसी के मद्देनजर वन विभाग ने अभी से हीं युद्ध स्तर पर तैयारी प्रारम्भ कर दिया है। डीएफओ अभिरुप सिन्हा के निर्देशानुसार सारंडा के विभिन्न रेंज में दर्जनों रिक्शा नुमा पानी टैंकर भेजा गया है। 


इन पानी टैंकरों को सारंडा के वैसे क्षेत्रों में भेजा जा रहा है जहाँ पौधा लगाया गया है। उन पौधों को अभी से हीं पूरे गर्मी भर जरुरत अनुसार पानी देकर बचाने का कार्य किया जायेगा। ऐसा प्रयास सारंडा में पहली बार किया जा रहा है। इस कार्य से सारंडा के अनेकों बेरोजगारों को रोजगार भी मिल सकेगा।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template