गुवा। सीबीएसई 10 वीं बोर्ड की परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड लेने केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु 10 वीं की छात्र-छात्रायें स्कूल पहुंचे। सभी छात्र-छात्राएं एडमिट कार्ड लेकर पूरे उल्लास के साथ तथा हंसते हुये विद्यालय के बाहर निकले। इन छात्र-छात्राओं ने बताया कि उनका 10 वीं बोर्ड का परीक्षा 19 फरवरी से प्रारम्भ है, जिसका सेंटर प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल किरीबुरु में है। छात्राओं ने बताया की हम लोग परीक्षा के लिए उत्साहित हैं। शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा अभिभावकों के सहयोग से बेहतर तैयारी किये हुये हैं।
हमें उम्मीद है कि हम सभी छात्र-छात्रायें बेहतर कर शत फीसदी रिजल्ट देते हुये केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने बताया की परीक्षा को लेकर कोई तनाव में नहीं है। अभी एक सप्ताह समय है, जिसमें और तैयारी करना है। विद्यालय के आखिरी दिन छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग ग्रुपों में विद्यालय के गेट के सामने यादगार सेल्फी ली व फोटो खिंचाया।
No comments:
Post a Comment