चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत भरनियां पंचायत के ग्राम डुकरी में वनरक्षा संघर्ष समिति का अध्यक्ष छोटेलाल महतो के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वन रक्षा से संबंधित चर्चा किया गया। ग्रामीणों के द्वारा वन रक्षा से संबंधित विभिन्न पहलू पर भी चर्चा किया गया। बैठक में वन रक्षा समिति का सदस्य सह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह समाड मुख्य रूप उपस्थित थे।
सारे बातों सुनकर श्री सामाड ने ग्रामीणों को कहा हमारे जंगल में पेड़ है तो हमें खुश नसीब समझना चाहिए क्योंकि पेड़ पौधा ही हमारे जीवन एवं भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं वन को सुरक्षा रखना ही हम सभी का कर्त्तव्य बनता है। अन्त में बैठक के द्वारा काई प्रस्ताव पारित किया गया जोकि जन हित के लिए अति आवश्यक है।
इस बैठक में छोटेलाल महतो ,रामचंद्र समाड, सुभाष चन्द्र महतो,मधु बोदरा,मनोज कुमार महतो, योगेश्वर महतो, हरिपद महतो, मछुआ गागराई पानी गोप ,बहादुर गोप, घनश्याम सरदार,विवेक सामाड, राम राई सामाड, हरी चरण सामाड, हरी पद महतो,सोहन बोदरा, महेंद्र सामाड, मानकी बोदरा, तुलसी सामाड,चमान सामाड, सुखदेव महतो, सुरेश सामाड,आदि महिला पुरूष ग्रामीणों उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment