जगन्नाथपुर। जगन्नाथपुर प्रखंड सभागार में प्रखंड के सभी मुखियाओं का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू हुआ। जिसमें ग्राम पंचायत का उन्नत विकास के लिए पंचायत स्तरीय सहजकर्त्ता दल के मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत स्वयं सेवक, जेएसएलपीएस की एक सदस्य, वार्ड सदस्य, फ्रांट लाईन वक्रर आदि को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिसमें जगन्नाथपुर प्रखंड के 16 पंचायतों के मुखिया एवं उपमुखिया सहित रोजगार पंचायत सेवक आदि को प्रशिक्षण देने का शुरुआत की गई है। इस मौके पर जिला से आए प्रशिक्षण कर्ता बेवी कुमारी, जुलियस हेब्रम ने मुखिया एवं उप मुखिया को प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू की है। प्रशिक्षण कर्ता बेबी कुमारी ने बताया कि पंचायत के द्वारा जितने भी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि एवं उसे संबंधित कर्मी होते हैं। उनके लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित करती है।
इसी के तहत जगन्नाथपुर प्रखंड के मुखिया एवं उप मुखिया को गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत की गई है। पंचायत की ग्राम सभा की बैठक व निगरानी से जुड़े विषयों की भी मिल रही जानकारी सभी मुखिया एवं उप मुखिया को ग्राम पंचायत की बैठक कैसे करें, ग्राम सभा, वार्ड सभा एवं निगरानी समिति की बैठक कैसे करनी है इन बातों की जानकारी दी जा रही है। पंचायतों में विकास योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले नोवामुंडी प्रखंड में भी तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो चुका है। जिसमें सभी पंचायत के मुखियाओं का उनके कार्यों के लिए पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया था। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा पंचायत का विकास करने के लिए उपलब्ध कराए जाने वाली का राशि का उपयोग कैसे करे एवं कहां करें।
No comments:
Post a Comment