Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

न्यू फ्लाइट स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी में भविष्य के वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किये माडल, Future scientists presented models in the science exhibition at New Flight School.


चक्रधरपुर। आजाद बस्ती स्थित न्यू फ्लाइट इंगलिश मीडियम स्कूल में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में जवाहरलाल नेहरु कालेज के रसायन विज्ञान के प्रो. डा. नजरुल इस्लाम, संस्थापक ज्योति गागराई, अमित शर्मा, ऋषिकेष सिंहदेव, वरिष्ठ शिक्षक मो. रमीज, अमर बोदरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कई माडल प्रस्तुत किये। अतिथियों ने सभी स्टालों का भ्रमण कर माडलों का अवलोकन किया। प्रो. नजरुल इस्लाम ने कार्यक्रम के बीच अपने संबोधन में विज्ञान एवं शिक्षा के प्रति रूचि को सराहा एवं देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी व समर्पन को दिल में उतरने की बात कही। 




विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा विभिन्न माडल जैसे पूजा रानी प्रामाणिक ने वाटर फिल्टर सिस्टम, निशा प्रधान एवं अप्पी महतो ने वोलकेनिक इरपसन, ताहा अहमद ने मोबाइल प्रोजेक्टर, अयान अहमद ने विंड पावर एनर्जी, उमेर राजा ने होलोग्राम सिस्टम, सतीश प्रधान ने वेक्यूम क्लीनर, साईका परवीन ने वाटर टैंक अलार्म सिस्टम, अंकुश प्रधान ने चंद्रयान-3 का स्पेस स्टल माडल, नुमान राजा के द्वारा हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी माडल, राजा प्रधान एवं मनोज प्रधान द्वारा इलेक्ट्रिक बेल सिस्टम, प्रभात प्रधान द्वारा वेक्यूम पावर माडल, नावेद अंसारी ने वाटर कूलर सिस्टम, पीताम्बर बोदरा इलेक्ट्रिक लूप, प्रिंस तिर्की उबलेक्स नान न्यूटोनियन फ्लूइड, खुशी महतो एवं कल्पना प्रधान ग्लोबल वार्मिग माडल, विवेक महतो, अनुज महतो, कृष्णा प्रधान ने इलेक्ट्रिक स्टेट्स विथ केपिटल क्विज जैसे विभिन्न माडलों का प्रदर्शन किया। 


प्रदर्शनी में बेहतर माडल प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक मानस रंजन प्रधान, उप प्रधानाध्यापक ममता दोंगो, उपेन्द्र प्रधान, कन्हैया प्रधान, शमा नाजनीन, श्रीराम बानरा, फिरोज महतो, बेबी लकड़ा, काशफी परवीन, दीपाली तांती, प्रीति दोंगो, अनिता बोदरा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template