चक्रधरपुर। बंदगांव प्रखंड के कराईकेला गांव में पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई ने मृतक 80 वर्षीय यशोदा नायक के निवास स्थान पहुंचे। जहां मृतक के परिजनों से मुलाकात किया और उन्हें आर्थिक सहयोग किया। मालूम रहे कि मृतक यशोदा नायक की मौत लंबी बीमारी से हो गई थी। इसकी सूचना मिलने पर डॉ विजय सिंह गागराई ने उसके घर जाकर उसे हर संभव मदद करने की बात कही।
डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा हमारा पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन गरीब एवं असहाय लोगों की मदद सदा ही करता है, और करता ही रहेगा। उन्होंने कहा मृतक के परिजनों को हमारी संस्था हर तरह से मदद करेगी। इस मौके पर मदना नायक,भगवानों नायक,प्रलाद नायक,मानो नायक, आरके नायक, बिट्टू मिश्रा,रामराय सामड, मारकुश गागराई ,संतोष सिंहदेव समेत अन्य ग्रामीण एवं मृतक के परिजन उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment