चक्रधरपुर। बंदगांव प्रखंड के 13 पंचायत में धूमधाम के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम के साथ किया गया। इस मौके पर नकटी पंचायत के पोंगड़ा एवं कराईकेला पंचायत के लालबाजार में मां सरस्वती पूजा पंडाल का उद्घाटन समाजसेवी ड़ॉ विजय सिंह गागराई ने फीता काट एवं नारियल फोड़ कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मां सरस्वती विद्या एवं ज्ञान की देवी है। उनके आशीर्वाद के बिना कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता। हम सभी को मां सरस्वती की आराधना करनी चाहिए।
बंदगांव के चौक चौराहा एवं विद्यालयों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई। उच्च कक्षा के छात्राओं ने परंपरा परंपरा के अनुसार परिधान पहनकर लड़कियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। पूजा वैदिक मंत्रों के द्वारा पुजारी द्वारा किया गया। पूजा के पश्चात प्रसाद का वितरण भी किया गया। वहीं सरस्वती पूजा के अवसर पर कई जगह संस्कृति कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। पूजा के अवसर पर पुलिस ने क्षेत्र का दौरा कर डीजे एवं फिल्मी गानों पर रोक लगाई. पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment