चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के पुसालोटा जायरा साई बारुगोड़ा मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार की शाम हुई। समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि में समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई और विशिष्ट अतिथि में सिलफोड़ी उपमुखिया सालुका कोंडांगकेल उपस्थित थे। फाईन मैच नीलायगोट फुटबॉल टीम और मानोओल फुटबॉल टीम के बीच खेला गया।
इससे पहले मुख्य अतिथि डॉ गागराई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को किक कर फाइनल मैच का शुभारंभ हुआ। फाइल मुकाबला कड़ा था। दोनों ही टीम निर्धारित समय तक गोल नहीं कर पाएं। फिर पेनल्टी शूटआउट में मानोओल एफसी 3-2 गोल से विजेता बना। कमेटी की ओर से अतिथियों के हाथ पुरस्कार दिलाकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के विजेता टीम मानोओल फुटबॉल टीम को 40 हजार रुपए नगद तथा उपविजेता टीम नीलायगोट एफसी को 25 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिए गए। मौके पर डॉ गागराई ने कहा कि खेल में हार जीत होता है। इससे खिलाड़ियों को घबराने की जरुरत नहीं। हार से सबक लेना है और अगले मैच में ओर मेहनत करते हुए आगे बढ़ना है। खेल में अभ्यास और मेहनत बहुत जरुरी है। मौके पर काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment