चक्रधरपुर। रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत यक्ष्मा केंद्र सदरअस्पताल चाईबासा में गोद लिए गए यक्ष्मा मरीजों के बीच मंगलवार को पोषाहार वितरण का कार्यक्रम किया गया . उपरोक्त जानकारी देते हुए क्लब की अध्यक्ष हीना ठक्कर ने बताया किए टीबी हारेगा देश जीतेगा, इस संकल्प को पूरा करने के लिए सामुदायिक संकल्प के साथ धरातल स्तर पर कार्य करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं, मसलन पेंटिंग, लिखित प्रतियोगिता , वाद विवाद प्रतियोगिता, वॉल पेंटिंग बनाकर टीवी हारेगा देश जीतेगा की प्रति जन जागरूकता संदेश दिया जाएगा।
टीबी रोग से निजात पाने वाले मरीजों की कहानियां गांव-गांव तक पहुंचाई जाएगी। ऐसा करने का उद्देश्य सिर्फ यह है , कि लोग जागरुक रहे। इस अवसर पर रोटेरियन सुशील मुंदड़ा, महेश खत्री, सचिव हर्ष राज मिश्रा, सुशील चौमाल , दुर्गेश खत्री, नरेंद ठककर, नवजीत सिंह एवं यक्ष्मा केंद्र के ओम प्रकाश ठाकुर ,भीष्म पधान ,अविनेष कुमार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment