चक्रधरपुर। आमर्त्य चौधरी की शानदार बल्लेबाजी एवं हृतिक सेठ की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत चाईबासा क्रिकेट क्लब ने फ्रेंडस कोल्टस चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर आज खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंडस कोल्टस ने निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट खोकर 126 रन बनाए। इस टीम की ओर से मध्यमक्रम में बल्लेबाजी करने आए रोहन फौजदार ने चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 30 रन बनाए जबकि भूपेंद्र ने 21 रन तथा सचिन सिंह ने 14 रनों की पारी खेली। चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए हृतिक सेठ ने 14 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। दीपेश कुमार, सत्यम सिंह एवं विकास रजक को एक-एक विकेट प्राप्त हुए।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी चाईबासा क्रिकेट क्लब की टीम ने 10.4 ओवर में एक विकेट खोकर 127 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। जीत की पटकथा दोनों उद्घाटक बल्लेबाज कप्तान साकेत कुमार सिंह एवं आमर्त्य चौधरी ने ही लिख दी जब दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए मात्र पाँच ओवर में 70 रन ठोक डाले। 70 के स्कोर पर ही साकेत कुमार चार चौकों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान के आउट होने के बाद आमर्त्य चौधरी एवं आदित्य चौधरी ने दूसरे विकेट के लिए 3.4 ओवर में नाबाद 57 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को विजय द्वार तक पहुंचा दिया। आमर्त्य चौधरी ने मात्र 37 गेंदों पर आठ चौकों एवं पाँच छक्कों की सहायता से 70 नाबाद रन एवं आदित्य चौधरी ने दो चौकों एवं एक छक्का की मदद से 17 नाबाद रन बनाए। चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से गिरने वाला एकमात्र विकेट अनित रोशन कुजूर को मिला।
No comments:
Post a Comment