गुवा। छोटानागरा थाना अन्तर्गत सैडल व झाड़बेडा़ गांव के बीच मुख्य सड़क पर कार संख्या जेएच05 बीडी-7500 एवं मोटरसाईकल संख्या ओडी15एच-2739 के बीच जोरदार टक्कर में मोटरसाईकल सवार को मामूली चोट आई। इस दुर्घटना में दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है।
सूत्रों का कहना है कि दोनों एक-दूसरे के वितरित दिशा से जा रहे थे, तभी एक मोड़ पर दोनों वाहन एक-दूसरे से टकरा गये। किश्मत अच्छी रही की किसी को अधिक चोट नहीं आयी। हालांकि कार चालक ने अपनी कार को टक्कर से बचाने हेतु सड़क से किनारे उतारने की कोशिश किया लेकिन दुर्घटना को रोक नहीं सका।
No comments:
Post a Comment