चक्रधरपुर। आदिवासी मित्र मंडल की द्वारा शहर में विभिन्न आदिवासी क्षेत्रों में बैठक किये जायेंगे, ताकि लोगों को पोरोब के माध्यम से एकजुट किया जाए। यह निर्णय रविवार को आदिवासी मित्र मंडल के कमेटी के अध्यक्ष सत्यजीत हेमब्रम के अध्यक्षता में हुई बैठक लिए गए। बैठक में पूर्व सचिव गणेश चन्द्र कुदादा ने आदिवासी मित्र मंडल के बारे विस्तृत जानकारी दिए। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी मोहल्ले वासी एक साथ दमा दुमांग के साथ प्रोसेसन करते हुए आदिवासी मित्र मण्डल पहुंचेंगे।
साथ में आयोजन समिति के संरक्षक विजय कुमार मेलगांडी के द्वारा सभी मोहल्ले वासियों को 1 मार्च को मागे पोरोब एवं 22 मार्च को बा: पोरोब के लिए दिली किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रेम सिंह डांगिल, हेमंत सामड, रबिन्द्र गिलुवा, सुरेश हेमब्रम, दीपक बोदरा, टाटा राम सामड, पोंडे राम सामड, मुकेश बोदरा, जितेश सामड, प्रदीप सामड, लादू राम सामड, श्यामल सोय, राजेंद्र सोय, बैजनाथ पूर्ति, साधु सोय, रामाय सिंकू इत्यादि मोहल्ले वासी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment