गुवा। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडि़सा के क्योंझर के रास्ते भुवनेश्वर से दिल्ली के बीच एक नई ट्रेन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उल्लेखनीय है कि क्योंझर के विधायक मोहन चरण माझी ने बीते वर्ष 8 नवम्बर को रेल मंत्री को पत्र लिख सार्वजनिक जन व यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर उक्त मार्ग पर एक नई ट्रेन चलाने की मांग रेल मंत्री से की थी। उसी के आलोक में तथा सार्वजनिक सुविधा के लिए क्योंझर के रास्ते भुवनेश्वर से दिल्ली के बीच एक नई ट्रेन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
No comments:
Post a Comment