जमशेदपुर। स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं झारखंड सरकार द्वारा झारखंड को फाइलेरिया मुक्त बनाना है इस मुहिम में शोभा सहाय ट्रस्ट ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। साथ ही शोभा सहाय ट्रस्ट ने ऐसे इलाकों को चुना है जहां आज तक कभी फलेरिया का दवा नही खिलाया गया था। दस नंबर बस्ती, एलबीएसएम कॉलेज, वीमेंस कॉलेज साथ ही साथ जमशेदपुर के सभी स्कूल व कॉलेजों में भी दवाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि बच्चे और शिक्षक इस दवाई को खाकर फाइलेरिया से मुक्त हो सके।
आज मोतीलाल पब्लिक स्कूल, सीक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल एवं वीमेंस कॉलेज में विद्यार्थियों को दवाई खिलाया गया। आप सब भी इस फाइलेरिया कार्यक्रम से जुड़े और इस फायलेरिया अभियान को सफल बनाएं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ ए मित्रा डीएमओ, अनु कुमारी, प्रभास रंजन, पिरामल एवं राज ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। शोभा सहाय ट्रस्ट की टीम एवं एलबीएसएम के प्रधान अध्यापक मिस्टर एके झा, रीतू और वूमेंस यूनिवर्सिटी की प्रधान अध्यापक डॉक्टर किशवर, एनसीसी ऑफिसर प्रीति मौजूद थी।
No comments:
Post a Comment