Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट द्वारा "वर्ल्ड रोटरी डे" धूमधाम से संपन्न, “World Rotary Day” concluded with pomp and show by Rotary Club of Jamshedpur West.

जमशेदपुर। रोटरी इंटरनेशनल 256 देशों में उपस्थित अपने 1 लाख 44 हजार सदस्यों के सहयोग से हिंदुस्तान समेत पूरे विश्व में ग्रामीण, आदिवासी, कमजोर तथा जरूरतमंदों की सेवा में 119 वर्षों से लगा हुआ है। रोटरी के प्रथम क्लब ने अपने पहले प्रोजेक्ट की हैसियत से सन 1905 के 23 फरवरी को शिकागो के सिटी बस स्टैंड पर टॉयलेट का निर्माण किया था, जो शिकागो सिटी में पहला पब्लिक टॉयलेट था और कम्युनिटी सर्विस का प्रथम रोटरी क्लब द्वारा पहला कम्युनिटी  प्रोजेक्ट था। इसी ऐतिहासिक दिन को याद करते हुए रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने मानगो साकची के सिटी बस स्टैंड में जीर्ण अवस्था के शौचालय का जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण किया।


जिसका उद्घाटन संयुक्त रूप से जेएनयेसी के डिप्टी कमिश्नर रवि प्रकाश एवम रोटरी डिस्ट्रिक 3250 के गवर्नर रोटेरियन शिव प्रकाश बागरिया ने किया। इस अवसर पर असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अंजनी निधि तथा डिस्ट्रिक के पूर्व गर्वनर रोटेरियन प्रतिम बनर्जी भी मौजूद रहे। सचिव रोटेरियन अशोक झा तथा डायरेक्टर क्लब एडमिनिस्ट्रेशन रोटेरियन संजीव सहगल के अथक प्रयास से यात्रियों की सुविधा हेतु इन शौचालयों का नवीनीकरण किया गया।


डिस्ट्रिक गवर्नर एस पी बगारिया और प्रधान महिला रोटेरियन रंजना बगरिया का जमशेदपुर दौरा जोन-18 के अधीन रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट, रोटरी क्लब जमशेदपुर मिड टाऊन, रोटरी जमशेदपुर ईस्ट तथा रोटरी क्लब चाईबासा के महत्वपुर वार्षिक निरक्षण कार्यक्रम हेतु हुआ है।  इस जोन के असिस्टेंट गवर्नर एवम वरिष्ठ रोटेरियन अंजनी निधि एक अत्यंत ही प्रिय तथा कर्मठ सदस्य हैं, जिनके नेतृत्व में जोन-18 के इन चारों रोटरी क्लब ने दीक्षा, जल संरक्षण, स्वास्थ, सद्भाव, प्रकृति संरक्षण, बच्चा-जच्चा स्वास्थ तथा ग्रामीण इलाकों और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए जीविका उपार्जन के कई कार्यक्रम किए हैं और कई दूरगामी योजनाएं चल रही हैं। रोटरी जमशेदपुर वेस्ट की प्रेसिडेंट रोटेरियन नीता अग्रवाल ने बड़ी ही कुशलता के संग साल भर के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई है, जिसे क्लब के सचिव रोटेरियन अशोक झा तथा अन्य रोटेरियन की मदद से संपादित किया जा रहा है।


निरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत पटमदा के बोड़ाम ब्लॉक के चिमटी पहाड़ियां टोला ग्राम में सोलर टावर, एक बच्चों का  स्कूल तथा एक झाड़ू निर्माण कार्यशाला-सह-निर्माण इकाई के उद्घाटन से हुआ, जिसे प्रोजेक्ट को वित्तीय सहायता देने वाली कंपनी जेमिपाल के प्रबंध निदेशक पी के घोष ने संयुक्त रूप से डिस्ट्रिक गवर्नर श्री बगरिया के साथ किया। पहले स्कूल और पहली बार स्कूल के लिए  बिजली की सुविधा से गांव वालों में उल्लास का माहौल था। रोटरी जमशेदपुर वेस्ट ने इस गांव को इसके सर्वांगीण विकास  के लिए अंगीकृत किया हुआ।


उन्होंने निरीक्षण के अगले चरण में उन्होंने सोनारी स्थित रोटरी दीक्षा सेंटर में आदिवासी महिलाओं के लिए जीविका सेंटर, वस्त्र बैंक, महिलाओं का कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर तथा स्कूल का मुआयना किया और रोटरी जमशेदपुर के कार्यों को खूब सराहा। आदित्यपुर के एक प्रतिष्ठित होटल के सभागार में संध्या का कार्यक्रम हुआ, जिसमे वर्ल्ड रोटरी डे बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन अल्पना शुक्ला ने बड़े रोचक ढंग से किया। प्रेसिडेंट नीता अग्रवाल ने साल भर के अब तक के कार्यक्रमों की प्रस्तुति की, जबकि सचिव अशोक झा ने आने वाले कार्यक्रम से अवगत कराया। 


सुंदरबन के सिंकिंग आइलैंड घोरामारा को टाटा के उपक्रम जेकपसीपील लिमिटेड एवम अन्य कॉरपोरेट के सहयोग से न सिर्फ राहत दी जा रही है, बल्कि वृहद  वृक्षारोपण द्वारा भूमि कटाव  को रोका भी जा रहा है। तीन मंजिल का तूफान राहत आश्रय केंद्र का भी निर्माण किया जा रहा है, जो की इस प्रस्तुति का विशेष अंश था। गवर्नर बगरिया और असिस्टेंट गवर्नर ने रोटरी जमशेदपुर वेस्ट की काफी प्रशंसा की और इनके सदस्यों को उनके अद्वितीय सहयोग के लिए साधुवाद दिया।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template