जगन्नाथपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर पंचायत भवन परिसर में डाकघर विभाग की ओर से गुरुवार को डाक सेवाओं के द्वारा शिविर लगाकर डाक सेवाओ के बारे में जानकरी दी गयी। इस शिविर में रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस, मनरेगा खाता, सुकन्या समृद्धि योजना, आरडी खाता, बचत खाता, छात्रवृत्ति के लिए बेसिक खाता 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनाना, आधार से मोबाइल नंबर को लिंक करने सहित डाक सेवा की जानकारी दी गई। जिसके बाद काफी संख्या में लोगों ने इनका लाभ उठाया।
इस मौके पर सब डिवीजन इंस्पेक्टर माधव कुमार सिंह व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के सीनियर ब्रांच मैनेजर चाईबासा एन के कुणाल मुख्य रूप से मौजूद थे। इस मौके पर सब डिवीजन इंस्पेक्टर माधव कुमार सिंह ने कहा कि जिन्हें भी इन सब कार्यों के लिए कोई जानकारी लेनी हो या खाता खुलवाना हो, वे अपने संबंधित डाकघर में जाकर खाता खुलवा सकते हैं। किसी को कोई समस्या हो, तो वे डाकघर आकर अपनी समस्या से अवगत करायें। शिविर में बचत खाता, सुकन्या समृद्धि खाता, महिला सम्मान बचत पत्र खोले गए, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रीमियम खाता खोले गए, 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड, आधार को मोबाइल से लिंक किया गया, कुल बिमित राशि एक करोड़ के डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा तथा दुर्घटना बीमा भी किया गया।
वही महिलाओं की सम्मान बचत खाता के लिए अप्रैल 2023 में महिला सम्मान बचत पत्र 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है और इसे 1.59 लाख डाकघरों में तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराया गया है। इस योजना का लाभ लेने तथा अपना खाता खुलवाने से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा। यहां से आपको महिला सम्मान बचत पत्र योजना का फॉर्म मिल जायेगा। फॉर्म को भरकर सभी दस्तावेजों के साथ वहीँ जमा कर दें।
इसके बाद आपको जितना भी पैसा जमा करना है, वह आप करें, इसके लिए आप चेक या कैश या जैसा भी आप चाहे पैसे जमा कर सकते हैं। जब आप पैसे जमा कर देंगे उसके बाद आपको एक रिसिप्ट दी जाएगी, जोकि आपके निवेश की होगी। वहीं सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के लाभ के लिए शुरू की गई सरकार द्वारा समर्थित एक बचत योजना है। यह “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” योजना का एक हिस्सा है और 10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के माता-पिता इस योजना के तहत बालिकाओं का अकाउंट खोल सकते हैं। यह अकाउंट बैंकों और पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है और अकाउंट को 21 वर्ष तक या 18 वर्ष की आयु के बाद उसकी शादी होने तक चलाया जा सकता है। इस मौके पर बीपीएम विकास महतो,एबीपीएम सचिन पान, ग्रामीण डाक सेवक विवेक कुमार, ऋषि कुमार सहित जगन्नाथपुर अनुमंडल के डाक अधिदर्शक रमेश लगूड़ी, कार्यालय सहायक रूपा मुखी के साथ साथ अन्य सभी ग्रामीण डाक सेवक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment