जमशेदपुर। जमशेदपुर डी.बी.एम.एस कॉलेज में माँ वीणावादनी की पूजा श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाई गई। कॉलेज की सभी छात्र-छात्राएं पीले परिधान में उपस्थित थे। छात्राओं ने बताया की मौसम के बदलाव की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा से होती है और पूजा से छात्रों को एक उत्साह मिलता है। कॉलेज के सभी लोगों ने भक्ति भाव से माँ सरस्वती की पूजा की।
सभी ने पुष्प अर्पित कर अपने लिए मंगल कामना की। तत्पश्चात सभी ने भोग ग्रहण किया। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन बी.चंद्रशेखर एवं श्रीमती ललिता चंद्रशेखर, सचिव श्रीमती श्रीप्रिया धर्मराजन, गवर्निग बॉडी सचिव सतीश सिंह, सह-सचिव श्रीमती उषा रामनाथन, श्रीमती तमिलसेल्वी बालाकृष्णन, प्राचार्या एवं उप-प्राचार्या, शिक्षिकाएं एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment