गुवा। पिछले चुनाव ड्यूटी के एवज में फाइनल बिल के डीए से काटे गये 0.50 फीसदी राशि का भुगतान की मांग को लेकर सेल, किरीबुरु खदान के कर्मियों की हड़ताल शनिवार की रात 12 बजे समाप्त हो गई। हड़ताल प्रबंधन से वार्ता के 10 घंटे बाद खत्म हुई। यह हड़ताल 9 मार्च की दोपहर लगभग 2 बजे से शुरू हुई थी। हड़ताल समाप्त होने के बाद सभी कर्मचारी काम पर लौट आए हैं। इसके बाद किरीबुरु खदान में उत्पादन व प्रेषण सामान्य रुप से प्रारम्भ हो गया। इस मामले को लेकर सेलकर्मियों ने बताया कि किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, महाप्रबंधक (वित्त) एसआर स्वांय, उप महाप्रबंधक (पीएंडए) अमित विश्वास आदि अधिकारियों के साथ संयुक्त रुप से हड़ताल किये सभी यूनियनों के सेलकर्मियों की लंबी बैठक हुई।
जेनरल ऑफिस में हुई बैठक की अध्यक्षता सीजीएम कमलेश राय ने की थी। इसके बाद प्रबंधन ने सेलकर्मियों को आश्वासन दिया कि पूर्व में काटे गये 0.50 फीसदी पैसे को वापस दिलाने हेतु उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगा। 10 दिनों के अंदर यह पैसा दिलाने की कोशिश करेंगे। इसके बाद सेलकर्मियों ने इसे अपनी बड़ी जीत मानते हुये आंदोलन समाप्त कर दिया। सभी सेलकर्मी अपने-अपने काम पर लौट गये। उल्लेखनीय है कि पिछले चुनाव में सैकड़ों सेलकर्मियों को चुनावी कार्य में लगाया गया था। उस चुनाव के बाद फाइनल बिल से 0.50 फीसदी पैसा प्रबंधन ने काट लिया था। अब पुनः लोक सभा चुनाव सम्पन्न कराने हेतु उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी की तरफ से सेलकर्मियों का नाम प्रशिक्षण हेतु भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment